चाप कन्हौली में आयोजित सात दिवसीय शत चंडी महायज्ञ को लेकर निकला भव्य कलश यात्रा
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट
बड़हरिया प्रखंड के नवलपुर पंचायत क्षेत्र के चाप कन्हौली गांव में आयोजित सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ को लेकर भव्य तरीके से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में जय श्रीराम और हरहर महादेव के गगन चुंबी नारे के साथ हजारों की संख्या में महिलाएं और युवतियां कलश लेकर यात्रा में शामिल थी। भव्य कलश यात्रा यज्ञ स्थल चाप कन्हौली से होकर सत्यनारायण मोड से होते हुए बड़हरिया बाजार से होकर सुप्रसिद्ध जमुनागढ़ देवी मंदिर स्थित तालाब में कलश में जल भराई की रश्म पूरा की गई। यूपी काशी बनारस के आचार्य पंडित आजेश्वरानंद मिश्र के वैदिक मंत्रोचारण के साथ जल भरने के बाद कलश यात्रा वापस यज्ञ स्थल पर चाप कन्हौली पहुंचा जहां वैदिक मंत्रोचारण के पूजा अर्चना शुरू की गई। यज्ञ के मुख्य जजमान ललन यादव, संस्थापक कृष्णा यादव और अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने बताया कि शतचंडी महायज्ञ सात दिवसीय है जो 13 नवंबर से 19 नवंबर तक चलेगा। कई संत साधु भाग लेगे। आयोजनकर्ता नवल किशोर यादव, मुकेश यादव, अभिषेक सिंह, अखिलेश्वर सिंह, रविन्द्र यादव, लालबाबू यादव, सरपंच बहारन पंडित, बिपिन कुमार शर्मा सहित सैकड़ों लोग कलश यात्रा में शामिल थे।












