मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़, मुंगेर पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई में मिली बड़ी सफलता
मुंगेर पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मिनीगन फैक्ट्री का सफल उद्भेदन किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही भारी मात्रा में हथियार निर्माण से जुड़ा उपकरण और अर्धनिर्मित हथियार बरामद किए गए हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद के निर्देशन में टीम गठित की गई। पुलिस टीम में एसटीएफ के साथ मुंगेर पुलिस की विशेष इकाई, मुफस्सिल थाना प्रभारी तथा अन्य अधिकारी शामिल थे। टीम ने बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तारापुर दियारा में छापेमारी की, जहां मिनीगन फैक्ट्री संचालित की जा रही थी।छापेमारी के दौरान मौके से पांच आरोपी—मो. मुनीर, मो. मंजन, मो. सन्नी, मो. समसुल और मो. रहमान को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपी मिर्जापुर बरदह के रहने वाले बताये जा रहे हैं।पुलिस ने मौके से दो अर्धनिर्मित मिनीगन, छह ड्रिल मशीन, सात हथौड़ी, आठ मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल, बड़ी संख्या में स्प्रिंग, मैगजीन व हथियार निर्माण से जुड़ा अन्य सामान बरामद किया है।पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मुंगेर में अवैध हथियार निर्माण पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई को मुंगेर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम की बड़ी सफलता बताया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों पर धारा 25(1-B)a/25(1-AA)/26/35 Arms Act के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
मो. मुनीर,मो. मंजन ,मो. सन्नी,मो. समसुल,मो. रहमान
बरामद सामग्री
02 अर्धनिर्मित मिनीगन,06 ड्रिल मशीन,07 हथौड़ी,02 मोटरसाइकिल, 08 मोबाइल फोन,हथियार निर्माण का उपकरण व पुर्जे












