बेगूसराय में CCA3 एक्ट अपराधी गिरफ्तार:थाने में हाजिरी नहीं लगाने पर कार्रवाई, कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया
बेगूसराय जिले में कुख्यात अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई हुई है। बलिया पुलिस ने CCA3 के अपराधी अभिजीत कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बेगूसराय जेल भेज दिया है।अभिजीत कुमार, जो सतनारायण सिंह का पुत्र और भगतपुर, वार्ड नंबर 3, थाना बलिया, बेगूसराय का निवासी है, उसे चकिया थाने में प्रतिदिन हाजिरी लगाने का आदेश था। वह इस आदेश का पालन नहीं कर रहा था और अनुपस्थित पाया गया।अनुपस्थिति के कारण बलिया थाने की पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार किया। अभिजीत कुमार को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद बेगूसराय जेल भेजा गया। बलिया थाना अध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि अभिजीत कुमार पर क्रिमिनल विविध वाद संख्या-78/2025 दर्ज था।












