नौतन में सरसों, मटर व मसूर का बीज वितरण का कार्य जोरों पर, किसानों को मिल रहा है लाभ
नौतन से फिरोज अंसारी की रिपोर्ट


बिहार के सिवान जिले के नौतन प्रखंड में रबी फसलों के लिए सरसों, मटर और मसूर की उन्नत किस्मों के बीज वितरण का कार्य जोरों पर चल रहा है। कृषि विभाग की इस पहल से हजारों किसानों को लाभ मिल रहा है, जिससे क्षेत्र में रबी उत्पादन में वृद्धि की उम्मीद जगी है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी के अनुसार, अब तक 500 से अधिक किसानों को सब्सिडी वाले बीज उपलब्ध कराए जा चुके हैं।
नौतन प्रखंड मुख्यालय से कुछ दूरी पर बीज वितरण केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां किसान आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज दिखाकर बीज प्राप्त कर रहे हैं। सरसों की किस्में जैसे पुसा बोल्ड और पुसा महक, मटर की पूसा प्रभात तथा मसूर की पूसा वैभव जैसी उन्नत प्रजातियां वितरित की जा रही हैं। ये बीज उच्च उपज देने वाले और रोग प्रतिरोधक हैं, जो किसानों की आय बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे। प्रखंड कृषि पदाधिकारी जुनैद अख्तर ने बताया कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और राज्य सरकार की रबी अभियान के तहत यह वितरण हो रहा है। सब्सिडी के कारण बीज की कीमत बाजार मूल्य से 50 प्रतिशत कम है, जिससे छोटे और सीमांत किसानों को विशेष राहत मिल रही है। किसानों का कहना है कि पहले हमें बाजार से महंगे बीज खरीदने पड़ते थे, लेकिन अब सरकारी मदद से अच्छी फसल की उम्मीद है। इसी तरह, महिला किसान भी बीज लेकर खुशी जता रहे हैं कि इससे उनकी आमदनी दोगुनी हो सकती है।
एटीएम धनंजय कुमार ने दावा किया कि समय पर बीज वितरण से फसल चक्र सुधरेगा और मिट्टी की उर्वरता बनी रहेगी। कृषि समन्वयक जयप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि यह अभियान अभी आगे भी चलेगा, जिससे नौतन प्रखंड रबी उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा। इससे न केवल किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, बल्कि प्रखंड का कुल कृषि उत्पादन भी बढ़ेगा। मौके पर कृषि समन्वयक संतोष कुमार, किसान सलाहकार मोहम्मद कलीम, एवं दर्जनों किसान व अन्य लोग मौजूद रहे।












