नवलपुर गांव में आयोजित शतचंडी महायज्ञ के तैयारी अंतिम चरण में
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट
बड़हरिया प्रखंड के नवलपुर पंचायत के चाप कन्हौली गांव में शतचंडी महायज्ञ का आयोजन 13 नवम्बर से आयोजित होगा। इस सात दिवसीय शतचंडी यज्ञ 13 नवम्बर से शुरू होकर 19 नवम्बर तक चलेगा। जिसकी तैयारी जोरो पर है। इसकी जानकारी चाप कन्हौली के ग्रामीणों ने दी। यज्ञ में मुख्य आचार्य अजय आनंद मिश्रा संपन्न कराएंगे।इस अवसर पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह और सचिव रुदल यादव ने बताया कि यज्ञ के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अन्य तरह की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही मनोरंजन की अलग व्यस्था की जाएगी। ग्रामीणों में कोषाध्यक्ष कृष्णा यादव,विपिन शर्मा,अनूप यादव,मुकेश यादव,अनिल यादव,दीनानाथ यादव,छोटे लाल यादव,अर्जुन यादव,रविंद्र यादव,विंदा यादव,राधे बाबा,लालाबाबू यादव,अखिलेश सिंह,लड्डू यादव, डॉ सुनील साह और सतीश चंद्र यादव ने बताया कि शतचंडी यज्ञ के अवसर पर पूरे गांव को सजाया जाएगा। सात दिवसीय यज्ञ की तैयारी अंतिम चरण में है। तैयारी युद्धस्तर पर की जा रही है। जिसको भव्य रूप देने के लिए कई मजदूर और तकनीकी लोगो की टोली काम कर रही है। प्रकाश और सुरक्षा की अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है। आयोजनकर्ता ने बताया कि दिन में पूजा अर्चना की जाएगी और विद्वान आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रों से जप और पूजा कराया जाएगा। साथ ही रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम और लीला तथा प्रवचन किया जाएगा इसके लिए मथुरा और अयोध्या से विद्वानों की टोली मंगाई गई है।












