बड़हरिया विधान सभा क्षेत्र के पुरुषों मतदाताओं से ज्यादा महिला मतदाताओं 12,596 ने वोट किया
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट
सिवान जिले के सबसे हॉट सीट बड़हरिया विधान सभा क्षेत्र 110 में गत 6 नंबर 25 को विधान सभा के लिए हुए मतदान के बाद अब राजनीतिक गलियारों में विशेष रूप से चर्चा महिला मतदाताओं की होने लगी है। बड़हरिया विधान सभा के मतदान के बाद आगामी 14नंबर 25 को मतगण के रुझान को लेकर महिला मतदाताओं की चर्चा जोरों पर है। आगामी 6 नवंबर 25 को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण मतदान संपन्न था । मतदान के दिन महिला मतदाताओं ने पुरुषों मतदाताओं की अपेक्षा अधिक मतदान करने को लेकर सबका ध्यान महिलाओं ने अपनी ओर खींचा लिया है । मतदान के आंकड़ों के अनुसार बड़हरिया विधान सभा क्षेत्र में कुल 3,09,621 मतदाता है, जिनमें 1,64,638 पुरुष एवं 1,44,975 महिला मतदाता शामिल है। जिसमें कुल महिला 1,96,710 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें पुरुष मतदाता 92,057 और महिला मतदाता 1,04,653 रहीं। यानी 12,596 अधिक महिलाओं ने वोट किया है । इस आंकड़े के बाद से राजनीतिक विश्लेषक मान रहे है कि महिला मतदाता इस चुनाव में निर्णायक भूमिका निभा सकती है। बड़हरिया सीट से एनडीए जदयू प्रत्याशी इंद्रदेव सिंह पटेल और महागठबंधन प्रत्याशी राजद के अरुण कुमार गुप्ता के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है। चाय-पान की दुकानों से लेकर चौक-चौराहों तक यही चर्चा है कि महिलाओं का झुकाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिलाओं के लिए चलाई गई योजनाओं की वजह से एनडीए की ओर रहा । मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, जीविका समूह, सरकारी नौकरियों में आरक्षण और छात्राओं को आर्थिक सहायता जैसी योजनाओं ने महिलाओं के बीच एक सकारात्मक प्रभाव छोड़ा है। ग्रामीण इलाकों में यह तक सुनने को मिला कि कई महिलाओं ने अपने पतियों की राजनीतिक पसंद से अलग जाकर मतदान किया। एक महिला मतदाता ने कहा. “नीतीश जी की योजना से हमें दस हजार रुपये की सहायता मिली, इसलिए मैंने उन्ही की पार्टी को वोट दिया। “अब सवाल यह है कि क्या यह महिला मतदाता समूह एनडीए प्रत्याशी इंद्रदेव सिंह पटेल के लिए विजयश्री दिलाने का काम करेगा या महागठबंधन प्रत्याशी अरुण कमार गुप्ता को लाभ मई बहन योजना का मिलने वाला है।











