चुनाव परिणाम के बाद बरते संयम, आपसी सामंजस्य का रखें ख्याल
- जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सभी थानों में हुई शांति समिति की बैठक
गोपालगंज.
जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीते 6 नवंबर को मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो चुका है। अब 14 नवंबर 2025 को होने वाली मतगणना को निष्पक्ष, व्यवस्थित और शांतिपूर्ण वातावरण में पूरा कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम पवन कुमार सिन्हा के निर्देश पर विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
इन बैठकों में चुनाव में शामिल सभी प्रत्याशियों के प्रतिनिधि, विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रबुद्ध लोग शामिल हुए। बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों ने मतगणना से जुड़ी सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण और निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि मतगणना के दौरान सभी दलों को संयम और आपसी सामंजस्य बनाए रखना जरूरी है, ताकि परिणाम घोषित होने के बाद भी किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने स्पष्ट रूप से आग्रह किया कि कोई भी राजनीतिक कार्यकर्ता या समर्थक विजयी जुलूस या अनधिकृत तरीके से भीड़ इकठ्ठा न करे।
पुलिस अधिकारियों ने यह भी अपील की कि परिणाम आने के बाद किसी प्रकार की उत्तेजना, टिप्पणी, अफवाह फैलाने या सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डालने से बचें। किसी भी प्रकार का विवाद या तनाव उत्पन्न हुआ तो प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। बैठक में मौजूद सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों ने पुलिस व प्रशासन की बातों का समर्थन किया और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने का आश्वासन दिया।












