राजद के जिलाध्यक्ष सह बरौली से राजद प्रत्याशी को जान से मारने की मिली धमकी, पिता ने कराया FIR दर्ज।
गोपालगंज ब्यूरो आशिष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
गोपालगंज ।। गोपालगंज राजद के जिलाध्यक्ष तथा बरौली से राजद प्रत्याशी दिलीप कुमार सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई है। बता दे की जिले के बरौली विधानसभा से दिलीप सिंह राजद के प्रत्याशी है, जिनको जान से मरने की धमकी डी गयी है। दिलीप सिंह के के पिता उपेंद्र सिंह ने बरौली थाने में एक आवेदन देकर कर्यवाही की मांग की है। थाने में दिए आवेदन में उपेंद्र सिंह ने कहा है कि कल्याणपुर के मुखिया प्रतिनिधि अनुज सिंह ने चुनाव के दिन राजद समर्थक शशिकांत सिंह उर्फ चिंटू सिंह के मोबाइल पर फोन किया और दिलीप कुमार सिंह को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए उनके घर पर चढ़ कर उन्हें गोलियों से छलनी कर देने की धमकी दी है। इस संदर्भ में राजद के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि पूरे मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है साथ ही पुलिस अधीक्षक से भी मिल कर उचित कार्यवाही के साथ ही सुरक्षा देने की मांग की जाएगी।इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच मे लग गयी है।












