विधानसभा चुनाव मे गोपालगंज जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही आयी सामने, मतदान अभिकर्ता को विधानसभा के जगह लोकसभा का पास किया निर्गत।
गोपालगंज ब्यूरो आशिष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
गोपालगंज।। बिहार विधानसभा चुनाव मे गोपालगंज जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आयी है जिसमे मतदान अभिकर्ता को विधानसभा के जगह लोकसभा का पास निर्गत किया गया है।मामला जिले के भोरे विधानसभा के कटेया थाना क्षेत्र का है जंहा पर महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी धनंजय कुमार के 2 मतदान अभिकर्ता को विधानसभा 2025 की जगह लोकसभा 2024 का प्रवेश पत्र निर्गत किया गया था। बता दे की बिहार विधानसभा 2025 के प्रथम चरण का चुनाव 6 नवम्बर को जिले मे शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। चुंकि हम सब जानते है की सभी प्रत्याशी बूथों पर अपने मतदान अभिकर्ता को नियुक्त करते है, जिनका प्रवेश पत्र जिला प्रशासन द्वारा निर्गत किया जाता है इसी क्रम मे जिले के भोरे विधानसभा के कटेया मे जब हमारी टीम पहुंची तो वंहा पर हमारी टीम ने पाया की 2 बूथों पर पहला उ0 म0 विद्यालय भेड़िया और दूसरा कन्या उ0 विद्यालय कटेया मे महागठबंधन के प्रत्याशी के मतदान अभिकर्ता को विधानसभा की जगह लोकसभा चुनाव का प्रवेश पत्र निर्गत किया गया है। अब सवाल यह उठता है की अगर प्रवेश पत्र मे त्रुटि था तो फिर मतदान अभिकर्ता का प्रवेश बूथ के अंदर कैसे हुआ…??आखिर इस गलती का जिम्मेदार कौन है…??












