वोटिंग के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति हेतु देर शाम तक तत्पर रहे जेई हामीद रज़ा
नौतन से फिरोज अंसारी की रिपोर्ट
नौतन प्रखंड क्षेत्र में बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को सफल बनाने के लिए बिजली विभाग ने बुधवार शाम से गुरुवार देर रात तक निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति की चुनौतीपूर्ण ड्यूटी अपने कर्मियों को दी। जूनियर इंजीनियर हामीद रज़ा ने अपनी टीम के साथ इस जिम्मेदारी को स्वीकार किया और एक पल की भी बिजली कटौती नहीं होने दी, जिससे विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर प्रक्रिया पूरी तरह सुचारू रही। बुधवार शाम 5 बजे से मतदान केंद्रों की विद्युत व्यवस्था की तैयारी शुरू हुई। नौतन प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम, एलईडी लाइट्स, पंखे, चार्जिंग पॉइंट्स और सीसीटीवी कैमरों की निर्बाध आपूर्ति अनिवार्य थी। जेई रज़ा ने टीम को अलग-अलग जोन में विभाजित कर, हर जोन में लाइनमैन, तकनीशियन और सहायक चौबीसों घंटे तैनात कर रखा था। कनीय अभियंता हामीद रज़ा ने कहा कि टीम के साहसिक कार्य के बदौलत बुधवार शाम से गुरुवार देर रात तक विद्युत आपूर्ति निर्बाध रुप से चलती रही। टीम ने पूरी तन्मयता के साथ अपना सराहनीय योगदान दिया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में विभाग की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। एसडीओ नेहाल श्रीवास्तव ने सराहना करते हुए कहा कि जेई हामीद रज़ा की टीम ने नौतन प्रखंड क्षेत्र में इस विधानसभा चुनाव को सफल बनाने में सफल प्रदर्शन किया है, जिसमें लाइनमैन मुन्ना शाह, मोहम्मद इकबाल, धनंजय चौरसिया, इंद्रजीत चौधरी व राजू तिवारी सहित अन्य कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही है।












