दिनांक 06 नवम्बर 2025 अखंड भारत न्यूज़ जिले के सभी छः विधानसभा क्षेत्रों में आज जारी मतदान को लेकर प्रशासन एवं निर्वाचन आयोग द्वारा शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित किया जा रहा है विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की उपस्थिति देखी जा रही है।
दोपहर 01:00 बजे तक प्राप्त Voter Turnout Report (VTR) निम्नानुसार है—
- विधानसभा क्षेत्र सं० 99 – बैकुण्ठपुर : 48.23%
- विधानसभा क्षेत्र सं० 100 – बरौली : 46.83%
- विधानसभा क्षेत्र सं० 101 – गोपालगंज : 44.15%
- विधानसभा क्षेत्र सं० 102 – कुचायकोट : 49.01%
- विधानसभा क्षेत्र सं० 103 – भोरे : 43.69%
- विधानसभा क्षेत्र सं० 104 – हथुआ : 48.60%
Overall VTR- 46.73℅
मतदान को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन लगातार निगरानी कर रहे हैं। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी, व्हीलचेयर सुविधा, तथा दिव्यांग व वरिष्ठ मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
जिला प्रशासन द्वारा आमजन से अपील की गई है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लें और शांति एवं अनुशासन के साथ मतदान करें।
नोडल पदाधिकारी (मीडिया)
जिला प्रशासन, गोपालगंज












