ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने किया मतदान — लोकतंत्र के महापर्व में लिया सक्रिय भाग
गोपालगंज, 06 नवम्बर 2024 (अखण्ड भारत न्यूज)— बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत आज गोपालगंज जिले में शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हो रहा है। इसी क्रम में जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश दीक्षित ने आज अपने-अपने निर्धारित मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान किया।
दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया और आम मतदाताओं की तरह मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया। उनके मतदान करने से आम लोगों में लोकतंत्र के प्रति जागरूकता और उत्साह का वातावरण देखने को मिला।
मतदान के पश्चात जिला पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि “मतदान लोकतंत्र का सबसे सशक्त माध्यम है। प्रत्येक मतदाता को बिना किसी भय या दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।” उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुँचकर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से मतदान करें।
वहीं पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश दीक्षित ने जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है तथा संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और मतदान प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है।
दोनों अधिकारियों के मतदान के बाद मतदाताओं में विशेष उत्साह देखा गया। लोगों ने भी प्रशासन की इस पहल की सराहना की और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित हुए।
गोपालगंज जिले में आज का दिन लोकतंत्र के उत्सव का प्रतीक रहा, जहाँ प्रशासनिक अधिकारी स्वयं उदाहरण प्रस्तुत कर आम जनता को मतदान के महत्व का संदेश दे रहे हैं।












