बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर धनौती थाना क्षेत्र में पुलिस का फ्लैग मार्च



सीवान (अखण्ड भारत न्यूज़)।बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर धनौती थानाध्यक्ष के नेतृत्व में अर्द्ध सैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष सहित थाना जवान शामिल रहें। फ्लैग मार्च में बड़ी संख्या में अर्द्ध सैनिक बल ने भाग लिया। फ्लैग मार्च धनौती,भरथूई, बदली,चनौर, सरसा, खगोरा, लुहसी,सलेमपुर सहित धनौती बजार तक किया गया।सभी अधिकारी और पदाधिकारी पैदल चलते हुए धनौती थाना क्षेत्र सहित कई जगहों का भरमर किया थानाध्यक्ष नें जानकारी देतें हुये बताया कि सिवान विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर मतदाताओं के मन से भय समाप्त करना है जिसके लिए भारी संख्या में सुरक्षा बलों तैनाती के साथ क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखी जाएगी विधान सभा चुनाव में कोई गड़बड़ी नहीं हो ।असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है।किसी भी सूरत में विधानसभा चुनाव शांति पूर्ण संपन्न कराया जाएगा।












