भोजपुरी फिल्म बलमुआ नदियां पार के की शुटिंग कम्पलीट




फ़िल्मी समाचार (अखण्ड भारत न्यूज़ कुशीनगर ) ll जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के पगरा पडरी में 3 अक्टूबर सें 31 अक्टूबर 2025 तक इस इलाके में फ़िल्म कि शूटिंग जोर शोर सें चली है यह फ़िल्म बलमुआ नदिया पार के जो भोजपुरी भाषा में बन रही है इस फिल्म की शुटिंग सफलतापुर्वक पूर्ण कर ली गई है। यह फ़िल्म परिवारिक और रोमांटिक सें भर पुर है जो दर्शको को मनोरंजन के साथ साथ इंटरटेरमेंट इस फ़िल्म में देखने को मिलेगा यह फ़िल्म धर्मेंद्रा सिने आर्ट बैनर तले बन रही है वही इस फ़िल्म के निर्माता एवं निर्देशक श्री संदीप मिश्रा जी है जिन्होंने कुशीनगर जिले मे अपनी कई फिल्मों कि शूटिंग कर चुके है इनके द्वारा इस साल के बीते कुछ महीने पहले, गुम है किसी के प्यार में, छाया,, जैसे फिल्मों कि शूटिंग किये अब इस साल के अक्टूबर माह में भोजपुरी फ़िल्म बलमुआ नदिया पार के,, फ़िल्म में निर्देशन करतें नजर आ रहें है वही इस फ़िल्म के मुख्य अभिनेता संग्राम सिंह पटेल नें मिडिया को जानकारी देतें हुये बताया कि यह फ़िल्म बहुत अच्छी है जो हमारे दर्शक अपनें घरो में भी चला कर देख सकेंगे यह फ़िल्म रोमांटिक सें भर पुर है जो दर्शकों को देखने मे बहुत आनंद आयेगा,और मुख्य अभिनेत्री प्रतिष्ठा ठाकुर नें अपनें दर्शकों सें अपील करतें हुये बताया कि इस फ़िल्म को आप सभी जरूर एक बार देखें आप सभी दर्शकों के इस को देखने के लिए इसमें बहुत सारे तड़के दिये गये है जो दर्शकों को बेहद पसंद आयेगा इस फ़िल्म में बिलन कि भूमिका में संजय पाण्डेय, और कॉमेडी में सीपी भट्ट, है तों वही अभिनेता अनुप अरोड़ा, अयाज़ ख़ान, अनिल रस्तोगी, चेतन सिंह , राजेश शुक्ला, ससिता राय , हुना कमाल जो इस फ़िल्म में अपनी अपनी भूमिका निभाते नजर आयेंगे इस फ़िल्म के छ्याकन अमिताभ चंद्रा एवं कृष्णा पाण्डेय, आर्ट पवन शर्मा,सहायक निर्देशक : संजय तिवारी, लाइट कैमरा : टीवी दुबे,नृत्य : विशाल वाजपेई, प्रोडक्शन : विपिन सिंह,गीत संगीत : नौशाद ख़ान, कथा : राजा ठाकुर, पटकथा संवाद : नौशाद ख़ान, पीआरओ : विकास पाण्डेय है।












