सिवान जिला स्वीप कोषांग द्वारा कला संस्कृति बिभाग सें जुड़े कलाकार नुक्कड़ नाटक कर मतदाताओ को कर रहें जागरूक




सीवान ( अखण्ड भारत न्यूज़ )।बिहार विधानसभा आम निर्वाचन–2025 के अवसर पर जिला स्वीप कोषांग, सिवान के तत्वावधान में कला संस्कृति बिभाग सें जुड़े स्थानीय कलाकारों नें अपनें नुक्कड़ नाटक के जरिये जिले में मतदाताओं को जागरूक किया गया। वही इस कार्यक्रम जिले के भारतीय सिनेमा के एम.जी.फ़िल्म ट्रेनिंग सेंटर के छात्र कलाकारों नें हिस्सा लिया। “लोकतंत्र की सशक्तता का आधार जागरूक मतदाता हैं। मतदान सिर्फ एक अधिकार नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी का प्रतीक है। अपने घर से बाहर निकलें और निकट के मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। हर वोट बहुमूल्य है और हर मतदाता लोकतंत्र का प्रहरी है।”अपने परिवार और समाज में मतदान की प्रेरणा बनें। “जितनी अधिक महिलाएं मतदान करेंगी, उतना ही हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा,”इस कार्यक्रम उपस्थित एम. जी. फ़िल्म ट्रेनिंग सेंटर के कलाकार बिकाश पाण्डेय, निप्पू कुमारी, पल्लावी ओझा, प्रवीण कुमार, सुगांती देबी, चन्द्रमा यादव, राज बलम राम, प्रेम कुमार, मुकेश कुमार, रामलोचन, राज कुमारी देवी, अनिल प्रजापति, बीरेंद्र यादव इत्यादि कलाकारों नें सभी मतदाताओं को मतदाता जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक में अपनी अपनी प्रतिभा लोगो के सामने प्रस्तुत किया “शत— प्रतिशत मतदान” का संकल्प लिया गया और लोकतंत्र के इस पर्व को उत्सव की तरह मनाने का आह्वान किया गया।












