निर्वाचन के मॉनिटरिंग के लिए शुरू हुआ कंट्रोल रूम, 24×7 रहेगा एक्टिव
फोटो- कंट्रोल रूम के कर्मियों को निर्देश देते डीएम
फोटो- बैठक में शामिल कंट्रोल रूम के अधिकारी व कर्मी
गोपालगंज।
विधानसभा निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी अंतिम चरण में है। मंगलवार की शाम से जिला कंट्रोल रूम की शुरुआत हो गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम पवन कुमार सिन्हा ने कंट्रोल रूम में अधिकारियों और कर्मियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह से सभी कर्मी एक्टिव मोड में रहेंगे। दोपहर के बाद डिस्पैच सेंटर से पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो जाएगी। सेक्टर मजिस्ट्रेट से कॉल कर यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी पोलिंग पार्टियां निर्धारित समय पर निकल चुकी हैं या नहीं।
डीएम ने निर्देश दिया कि डिस्पैच के एक घंटे बाद संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट से संपर्क कर यह पुष्टि करनी होगी कि पोलिंग पार्टियां अपने बूथ तक पहुंच गई हैं या नहीं।
मतदान के दिन सुबह से हर घंटे अपडेट लिया जाएगा। वोटिंग शुरू होने से पहले मॉक पोल की जानकारी प्राप्त करनी होगी।
डीएम ने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी बूथ पर एक या शून्य पोलिंग एजेंट की स्थिति न हो। यदि ऐसा पाया जाता है तो वहां तुरंत माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए जाएंगे।
वोटिंग के दौरान यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी या विलंब होता है, तो संबंधित बूथ से तत्काल रिपोर्ट ली जाएगी।
हर दो घंटे पर मतदान के प्रतिशत की जानकारी ली जाएगी और उसकी एंट्री कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि समय पर एंट्री नहीं होने पर शाम की अंतिम एंट्री भी बाधित हो सकती है।
सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए जारी हुए कंट्रोल रूम नंबर
कंट्रोल रूम के पदाधिकारी के साथ बैठक के बाद डीएम ने विधान सभा क्षेत्र के लिए कंट्रोल रूम का नंबर जारी किया. बताया कि चुनाव संबंधी किसी भी समस्या या शिकायत के लिए मतदाता सीधे कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं। संबंधित विधानसभा क्षेत्र के लिए निम्नलिखित नंबर जारी किए गए हैं.
इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं मतदाता
बैकुंठपुर 06156- 224200
बरौली 06156- 224207
गोपालगंज 06156- 224214
कुचायकोट 06156- 224227
भोरे 06156- 224067
हथुआ 06156- 224306












