ऊचकागांव में स्वास्थ्य कर्मियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
गोपालगंज।
विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर सभी विभागों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में ऊचकागांव प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने सामूहिक रूप से रैली निकालकर लोगों से 6 नवंबर को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
अभियान के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों ने ‘पहले मतदान, फिर जलपान’ का संदेश देते हुए सेल्फी भी ली और अस्पताल में आए मरीजों एवं उनके परिजनों को मतदान के महत्व के बारे में बताया।












