खजूरी में जीविका ने लगाया चौपाल, महिलाओं ने लिया मतदान का संकल्प
गोपालगंज। ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
आगामी 6 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में स्वीप कार्यक्रम के तहत कुचायकोट प्रखंड के खजूरी गांव में जीविका की ओर से चौपाल का आयोजन किया गया।
चौपाल में महिलाओं को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी महिलाओं ने ‘पहले मतदान, फिर जलपान’ का संकल्प लेते हुए शपथ ली कि वे स्वयं मतदान करेंगी और दूसरों को भी जागरूक करेंगी।












