नौतन पुलिस ने पहले चरण चुनाव को लेकर किया फ्लैग मार्च
नौतन से फिरोज अंसारी की रिपोर्ट
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 6 नवंबर को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण बनाने के लिए नौतन थाना पुलिस ने मंगलवार को फ्लैग मार्च निकाला। नौतन थाना प्रभारी शशि रंजन के नेतृत्व में सौ से अधिक पुलिसकर्मियों और आईटीबीपी की एक कंपनी ने नौतन बाजार, संवेदनशील गांवों, चौक-चौराहों और मतदान केंद्रों का दौरा किया। मार्च का उद्देश्य असामाजिक तत्वों को चेतावनी देना और मतदाताओं में सुरक्षा का भरोसा जगाना था। बता दें कि नौतन थाना क्षेत्र जीरादेई विधानसभा का हिस्सा है, जहां नौतन प्रखंड क्षेत्र में 6 नवंबर को 63489 मतदाता वोट डालेंगे। थाना क्षेत्र के कई गांव अति संवेदनशील हैं, जिन पर प्रशासन की पैनी नजर है। नौतन बघौत बाबा स्थान से शुरू होकर मार्च प्रखंड मुख्यालय, मुख्य बाजार, मदन मोड़, सोना चौक से होकर गांवों की ओर निकल गया। थाना प्रभारी ने कहा चुनाव के मद्देनजर सैकड़ों संदिग्धों से बॉन्ड भरवाया गया है। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त बलों की तैनात होगी। पुलिस ने बताया कि नौतन थाना क्षेत्र में ड्रोन निगरानी और क्विक रिस्पॉन्स टीम 24 घंटे अलर्ट है। ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी से डर खत्म हो गया। हम बेझिझक वोट डालेंगे। यह फ्लैग मार्च न केवल सुरक्षा का संदेश दे रहा है, बल्कि मतदाता उत्साह भी बढ़ा रहा है।












