मतदान कर्मियों के द्वितीय प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मियों पर होगी सख्त कार्रवाई।
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के सफल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन को लेकर जिले में मतदान कर्मियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण जारी है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की लगातार मॉनिटरिंग जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री रिची पांडेय के निर्देशन में की जा रही है।
नोडल पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग ने जानकारी दी कि कुछ मतदान कर्मी बिना किसी उचित कारण के प्रशिक्षण से अनुपस्थित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक रीगा, बथनाहा एवं परिहार प्रखंडों में 68 पीठासीन पदाधिकारी तथा 131 पी-1, पी-2 एवं पी-3 स्तर के मतदान कर्मी अनुपस्थित रहे हैं। अन्य विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित प्रशिक्षण उपस्थिति की समीक्षा भी जारी है, और अनुपस्थित कर्मियों की पहचान की जा रही है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री रिची पांडेय ने इस पर गंभीर असंतोष व्यक्त करते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्य से जुड़ी कोई भी लापरवाही या अनुपस्थिति पूरी तरह अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, अतः प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों के विरुद्ध निर्वाचन अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
डीईओ ने कहा कि प्रशिक्षण निर्वाचन प्रक्रिया की रीढ़ है। मतदान कर्मियों की जिम्मेदारी अत्यंत संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण होती है, इसलिए प्रत्येक कर्मी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और समयपालन के साथ करना आवश्यक है। उन्होंने सभी नोडल अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण सत्रों की उपस्थिति पर सतत निगरानी रखें और अनुपस्थित कर्मियों की सूची तत्काल उपलब्ध कराएं ताकि उनके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने कहा — “निर्वाचन की पवित्रता और सफलता में प्रत्येक कर्मी की भूमिका महत्वपूर्ण है। जो कर्मी जिम्मेदारी नहीं निभाएंगे, उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।”












