चुनाव ड्यूटी में लापरवाही, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक पर प्राथमिकी दर्ज
कटेया से राकेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
कटेया :-बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान चुनावी ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक कटेया सह एस.एस.टी. सदस्य धर्मपाल ओझा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।जानकारी के अनुसार, भोरे विधानसभा क्षेत्र-103 के भागीपट्टी समऊर चेक पोस्ट पर तैनात धर्मपाल ओझा पर ड्यूटी के दौरान गंभीर लापरवाही का आरोप लगा है। इस मामले में निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता, हथुआ के कार्यालय से प्राप्त आदेश के आलोक में एफ.एस.टी. सह कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत कटेया ने कटेया थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है।सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत की गई है। निर्वाचन पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि चुनावी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही या नियम उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।












