हथुआ में जीविका दीदियों ने लिया शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प
गोपालगंज. ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
104 हथुआ विधानसभा क्षेत्र के फुलवरिया प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में रविवार को मतदाता जागरूकता अभियान एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। खासकर को मतदान प्रतिशत वाले मतदान केदो के आसपास इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां आगामी 6 नवंबर को होने वाले मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प वोटरों ने लिया.
इस अवसर पर जीविका दीदियों ने संकल्प लिया कि वे स्वयं मतदान करेंगी और अन्य मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगी। सभी ने “सशक्त लोकतंत्र की नींव—शत प्रतिशत मतदान” का संदेश देते हुए जनजागरूकता का संकल्प दोहराया।












