फोर्स डिप्लॉयमेन्ट प्लान के अनुसार तैनात होंगे सीएपीएफ के जवान, हर गतिविधि पर रहेगी नजर
- सीएपीएफ के अधिकारियों के साथ डीएम-एसपी ने की बैठक, फोर्स डिप्लॉयमेंट प्लान तथा विधि-व्यवस्था पर हुई चर्चा
गोपालगंज.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में गोपालगंज जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में 6 नवंबर को मतदान होना है। शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में मतदान संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है।
रविवार की शाम समाहरणालय सभाकक्ष में सभी चुनाव प्रेक्षकों की मौजूदगी में जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा तथा एसपी अवधेश दीक्षित ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें फोर्स डिप्लॉयमेंट प्लान, विधि-व्यवस्था संधारण एवं मतदान दिवस की सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के बाद डीएम ने कहा कि हर मतदाता निर्भीक होकर मतदान केंद्र पर जाए और अपने मताधिकार का प्रयोग करे। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसको लेकर हर स्तर पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
वहीं एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि जिले में पर्याप्त संख्या में बाहरी पुलिस बल तैनात किए गए हैं। चुनाव के पहले, मतदान के दिन और उसके बाद तक सभी संवेदनशील इलाकों पर सघन निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके।
बैठक में जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के सभी कमांडेंट और डिप्टी कमांडेंट मौजूद रहे।












