सेवा मतदाता, विशेष मतदाताओं, निर्वाचन कार्य पर तैनात कर्मियों इत्यादि के लिए आज दूसरे दिन पोस्टल बैलट से मतदान हुआ। नोडल पदाधिकारी पोस्टल बैलेट कोषांग ने बताया कि आज परिहार में—61,
सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र में —85 ,रीगा विधानसभा क्षेत्र के —34, बथनाहा —79, बेलसंड— 14, रुन्नीसैदपुर— 33, बाजपट्टी —43, सुरसंड 46कुल 395 मतदान हुए।बिहार विधानसभा आम निर्वाचन ,2025 के अंतर्गत सेवा मतदाताओं, विशेष मतदाताओं ,हिरासत के अधीन निर्वाचक , निर्वाचन कार्य पर तैनात कर्मियों, निर्वाचन कर्तव्य पर प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों ,सेक्टर /जोनल पदाधिकारी, माइक्रो प्रेक्षक, ड्राइवर, सफाई कर्मी आदि को डाक मतपत्र के माध्यम से मत देने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है ।मतदान दल के द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण स्थल पर डाक मत पत्र द्वारा मतदान हेतु सीतामढ़ी जिले के आठ विधानसभा हेतु NSDAV पब्लिक स्कूल डुमरा में 08 फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित किया गया है। 31 अक्टूबर 2025 से 5 नवंबर 2025 तक मतदान का तिथि है एवं मतदान का समय 9:00 बजे पूर्वाह्न से 5:00 अपराह्न तक है।












