स्वीप आइकॉन ने भोरे में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
गोपालगंज. ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को भोरे प्रखंड कार्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला स्वीप आइकॉन एवं राष्ट्रीय पहलवान रामपूजन साहनी ने मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए हर मतदाता का वोट जरूरी है।
मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लखेन्द्र दास, प्रखंड स्वच्छता समन्वयक सुरेंद्र सिंह, सहित बड़ी संख्या में स्वच्छता कर्मी उपस्थित थे। सभी ने आगामी 6 नवंबर को मतदान में भाग लेने का संकल्प लिया।












