किशनगंज में 77 किलो गांजा पकड़ा:38.68 लाख रुपये अनुमानित कीमत, चुनाव की चेकिंग में 3 अंतरराज्यीय तस्कर अरेस्ट
किशनगंज पुलिस ने बिहार विधानसभा चुनाव के को देखते हुए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बीच मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।कुर्लिकोट थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने 77.370 किलोग्राम गांजा बरामद किया और तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया। जब्त गांजे की बाजार कीमत लगभग 38.68 लाख रुपये बताई गई है।पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। कुर्लिकोट थाने की स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) ने ठाकुरगंज की ओर से आ रहे ट्रक (नंबर KA06AC2649) को रोका। ट्रक की तलाशी में भूसे के नीचे छिपाकर रखे गए थे पैकेट संदेह होने पर ट्रक की तलाशी ली गई, जिसमें भूसे के नीचे छिपाकर रखे गए गांजे के पैकेट मिले। यह गांजा कर्नाटक से असम और पश्चिम बंगाल होते हुए अन्य राज्यों में सप्लाई किया जाना था।गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान वेंकटारामू (पिता पुतास्वामी, निवासी सोमनाहाली, थाना चंद्रायपटना, जिला हसन, कर्नाटक), प्रदीप केवट (पिता मोहनिकांत केवट, निवासी बम्पर्वतीया पहुँमारी सुबूरी, थाना लालाबाती, जिला सुनीतपुर, असम) और कृतिवास सरकार (पिता सुबूलचंद्र सरकार, निवासी पूर्वकर्समारी, थाना सीतलकुची, जिला कूचबिहार, पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है।पुलिस के अनुसार, ट्रक चालक वेंकटारामू कर्नाटक से गांजा लोड कर असम और बंगाल के रास्ते आगे तस्करी कर रहा था, जबकि अन्य दो उसके सहयोगी थे। एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला किया दर्ज पुलिस ने ट्रक और बरामद गांजे को जब्त कर लिया है। कुर्लिकोट थाने में एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।आरोपियों से पूछताछ कर तस्करी के पूरे नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि चुनावी माहौल में नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है।यह कार्रवाई अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी के खिलाफ पुलिस की लगातार सतर्कता का हिस्सा है। पिछले कुछ समय में किशनगंज में ऐसी कई बरामदगियां हुई हैं, जो चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण हैं।












