आचार संहिता में अब तक 4.17 करोड़ के कैश, शराब, सोना-चांदी व मादक पदार्थ बरामद
– जिले में 18 उड़नदस्ते और 18 स्टेटिक सर्विलांस टीमें कर रहीं लगातार निगरानी
फोटो- चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी
गोपालगंज.
विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, भयमुक्त और स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में है। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में निगरानी के लिए 18 फ्लाइंग स्क्वायड टीम और 18 स्टेटिक सर्विलांस टीम को तैनात किया गया है।
आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक जिले में कुल 4 करोड़ 17 लाख रुपये मूल्य की बरामदगी की गई है। इसमें 1 करोड़ 22 लाख रुपये कीमत की 16,380 लीटर शराब, 3 करोड़ 80 लाख रुपये कीमत का 68 किलोग्राम गांजा और अन्य मादक पदार्थ, लगभग 43 लाख रुपये कीमत के 34 किलो सोना-चांदी तथा हथियार शामिल हैं।
सामान्य प्रेक्षक और व्यय प्रेक्षक द्वारा लगातार विभिन्न चेकपोस्ट पर औचक निरीक्षण किया जा रहा है। प्रत्येक वाहन जांच की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है।

व्यय लेखा कोषांग के नोडल पदाधिकारी प्रशांत कुमार झा ने बताया कि सभी जब्त सामग्रियों की सूची तैयार की जा रही है और उनकी विस्तृत जांच भी चल रही है।
प्रत्येक जांच की हो रही वीडियोग्राफ़ी, सीसीटीवी से भी निगरानी
फ्लाइंग स्क्वायड और स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा की जा रही प्रत्येक जांच की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। साथ ही, जांच पोस्टों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, जिनकी मॉनिटरिंग जिला कंट्रोल रूम से की जा रही है। सामान्य प्रेक्षक और व्यय प्रेक्षक द्वारा लगातार विभिन्न चेकपोस्ट पर औचक निरीक्षण किया जा रहा है। प्रत्येक वाहन जांच की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है।
शुक्रवार को श्रीपुर में बरामद हुआ 17.25 लाख कैश
फोटो- जब्त कैश के साथ अधिकारी
शुक्रवार को हथुआ विधानसभा क्षेत्र के श्रीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 17 लाख 25 हजार रुपये नकद बरामद किए। यह कार्रवाई फुलवरिया के अंचलाधिकारी के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल ने किया। बरामद राशि के स्रोत की जांच की जा रही है।
आचार संहिता के दौरान बरामदगी पर एक नजर
कैश- 1.82 करोड़
शराब- 1. 22 करोड़ (16.4 हजार लीटर)
गांजा व मादक पदार्थ- 38. 24 लाख ( 68 किग्रा)
सोना- चांदी- 83 लाख (34 किग्रा)
सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक गतिविधि पर है सख्त नजर : डीएम
जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने बताया कि बिहार विधानसभा निर्वाचन को स्वच्छ और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि सर्विलांस टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं और निगरानी को और तेज किया जा रहा है।
(नोडल पदाधिकारी -सह- जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, गोपालगंज)












