सक्रिय पुलिसिंग के तहत सिवान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मैरवा थाना पुलिस टीम द्वारा सिवान जिला के 25 हज़ार का इनामी एवं वांछित अपराधी विक्की चौहान को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक, सिवान के निर्देश पर आगामी विधानसभा चुनाव-2025 के दृष्टिगत सिवान जिलान्तर्गत अपराध के मुख्य शीर्षों में वांछित / फिरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मैरवा थाना पुलिस टीम द्वारा दिनांक-29.10..25 को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर सिवान जिला का पच्चीस हजार का इनामी एवं वांछित अपराधी विक्की चौहान, पिता-भरत चौहान, साकिन छोटका मांझा, थाना-मैरवा, जिला सिवान को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तार अभियुक्त को मैरवा थाना कांड सं0-62/20, दिनांक-24.02.20, धारा-394 भा.द.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट में न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
विक्की चौहान, पिता-भरत चौहान, साकिन-छोटका मांझा, थाना-मैरवा, जिला सिवान।
> गिरफ्तार अभियुक्त का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-
- मैरवा थाना कांड सं0-67/20, दिनांक-28.02.20, धारा 414 भा.द.वि. एवं 27 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
- मैरवा थाना कांड सं0-409/18, दिनांक 18.10.18, धारा-341/823/506/34 भा.द.वि.।
> छापामारी टीम शामिल सदस्य :-
थानाध्यक्ष मैरवा थाना एवं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी / कर्मी।
सिवान पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर…












