गोपालगंज :- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पुलिस लगातार अलर्ट मोड में है। गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस और CAPF ने संयुक्त वाहन जाँच के दौरान कोन्हावा मोड़ के पास बड़ी कार्रवाई की है। अवैध हथियार और चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजा। पुलिस ने बताया कि आगामी चुनाव के मद्देनज़र ऐसे अपराधियों पर सख्त निगरानी जारी रहेगी, ताकि मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न हो सके।











