नारायणपुर में जनसंपर्क के दौरान विधायक को 1 क्विंटल दूध से नहलाया, किया भव्य स्वागत
नौतन से फिरोज अंसारी की रिपोर्ट

नौतन प्रखंड के गंभीरपुर पंचायत के नारायणपुर गांव में मंगलवार को चुनावी जनसंपर्क करने पहुंचे जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा को ग्रामीणों ने दुग्ध स्नान कराया। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल के नेता एवं कार्यकर्ता चुनाव प्रचार प्रसार करने घर-घर पहुंच रहे हैं । इसी क्रम में मंगलवार को महागठबंधन के उम्मीदवार एवं जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा नौतन प्रखंड के सभी पंचायतों का दौरा करने निकले। उन्होंने मुरारपट्टी पंचायत के बसदेवा गांव से शुरुआत किया और सिसवां, जगदीशपुर, बराईपट्टी, नौतन, नरकटिया, सेमरिया, गलीमापुर, गंभीरपुर आदि गांवों में जनसंपर्क करते हुए दोपहर बाद नारायणपुर पहुंचे। वहां चुनावी जनसंपर्क में लोगों की समस्यायों को सुनने-सुनाने के पहले ही ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर विधायक अमरजीत कुशवाहा को एक क्विंटल दूध से स्नान कराकर उनका भव्य स्वागत किया। कुशवाहा मुस्कुराते हुए इस स्वागत को स्वीकार करते नजर आए। ग्रामीणों का कहना था कि यह दूग्ध स्नान उनके विकास कार्यों और गरीबों के हित में उठाई गई आवाज का सम्मान है। ग्रामीणों का कहना है कि विधायक अमरजीत कुशवाहा हमेशा क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं। उन्होंने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और सिंचाई जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए सड़क से लेकर सदन तक लगातार संघर्ष किया है। गंभीरपुर पंचायत सहित आसपास के पंचायतों में भी उनके प्रयासों से कई योजनाएं धरातल पर उतरी हैं। विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सम्मान मुझे और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा देता है। हम गरीबों, किसानों और मजदूरों की लड़ाई हमेशा जारी रखेंगे। मौके पर नईमुद्दीन अंसारी अच्छे लाल कुशवाहा प्रभु कुशवाहा मंटू कुशवाहा वीरेश कुशवाहा महेश यादव उमेश यादव दीपू कुमार सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।












