20 हजार का इनामी अपराधी तीन साल बाद गिरफ्तार:एसटीएफ ने पीपराकोठी लूटकांड के मुख्य आरोपी को पकड़ा
मोतिहारी जिले के पीपराकोठी में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 20 हजार रुपये के इनामी अपराधी नारायण सहनी को गिरफ्तार किया है। यह अपराधी पिछले तीन साल से फरार चल रहा था। उसकी पहचान संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मुरली गांव निवासी के रूप में हुई है।नारायण सहनी वर्ष 2022 में पीपराकोठी में हुए एक लूटकांड का मुख्य आरोपी है। इस घटना के बाद से ही वह पुलिस से बच रहा था और लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था।एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि इनामी अपराधी मोतिहारी से एक यात्री बस में सवार होकर अपने घर संग्रामपुर जा रहा है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर मठबनवारी के समीप घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।डीएसपी सदर 2, जितेश पांडेय ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि नारायण सहनी का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है। उस पर केवल लूट का ही मामला नहीं, बल्कि संग्रामपुर थाने में दो अन्य गंभीर आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। इनमें वर्ष 2022 में दर्ज हत्या के प्रयास का एक मामला और वर्ष 2024 में दर्ज मारपीट का मामला शामिल है।












