आज दिनांक 26-10-2025 को 104 हथुआ विधान सभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक अमित तोमर (भा.प्र.से.) के द्वारा पूर्वाह्न में थावे के DAV विद्यालय में और कुचायकोट के CB SEC स्कूल में मतदान कर्मियों के चल रहे प्रशिक्षण का जिसमे मतदान के पूर्व मतदान के दौरान और मतदान के पश्चात् किये जाने सभी कार्यों की ट्रेनिंग का अवलोकन और निरीक्षण किया गया साथ ही सभी कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया गया.
श्री अमित तोमर द्वारा सभी मतदान कर्मियों का उत्साह वर्धन भी किया गया जिस पर सभी कर्मियों द्वारा हर्ष ध्वनी से उनका अभिवादन किया गया तथा विश्वास दिलाया की वे पुरे समर्पण और शुचिता से मतदान कार्य सम्पन्न कराएँगे
अपराह्न में श्री अमित तोमर द्वारा पुनः थावे के DAV विद्यालय में चल रहे सेक्टर पदाधिकारियों की ट्रेनिंग का भी निरीक्षण किया गया था और मतदान कार्य में उनकी जबाबदारियो और कर्तव्यो के बारे में जानकारी दी गई
वरीय प्रेक्षक द्वारा दिए गये ट्रेनिंग और उत्साहवर्धन से सभी सेक्टर पदाधिकारी काफी खुश नजर आये और समवेत स्वर में प्रेक्षक महोदय को विश्वास दिलाया की वे पुरे मनोयोग से अपने कर्तव्यो का पूर्ण निर्वहन करेंगे
श्री अमित तोमर जी द्वारा थावे और कुचायकोट में मतदान कर्मियों द्वारा की जा रही वोटिंग का भी निरीक्षण किया गया












