बिहार प्रदेश में राजद शासन काल में राज्य का नहीं बल्कि लालू परिवार का विकास हुआ -अमित शाह केंद्रीय गृहमंत्री
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब-जब बिहार प्रदेश में लालू परिवार को सत्ता मिली तो राज्य का विकास नहीं हुआ। बल्कि लालू रबड़ी ने अपने परिवार का विकारा किया। बिहार में जब एनडीए की सरकार बनी तो सबका साथ सबका विकास के साथ समाज में शांति और भाई चारा कायम किया। प्रदेश में लालू रबड़ी शासन काल में बिहार में अपहरण उद्योग बन गया। बिहार में जंगल राज में अपराधियों की सरकार चल रहीं थी। महिलाओं को घर से निकला दूभर हो गया था। सिवान में शहाबुद्दीन का आतंक था। सिवान में झंडा लगाने पर गोली मार कर हत्या शहाबुद्दीन के गुंडे कर देते थे। उक्त बाते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सिवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के श्री कृष्ण सिंह उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित सिवान विधान सभा क्षेत्र 105 के एनडीए समर्पित भाजपा प्रत्याशी मंगल पांडेय के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और रबड़ी देवी के शासन काल पर जम कर निशाना साधते हुए कहा, लालू ने बिहार में परिवारवाद की राजनीति को बढ़ावा दिया। सिवान में शहाबुद्दीन का सिवान में आतंक कायम हो गया था। केंद्र में सात साल सता में रहने के बाद लालू यादव ने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बना दिया । चुनावी जन सभा को संबंधित करते अमित शाह ने कहा की
लालू जी अब अपने बेटे को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाने की कोशिश में लगे हुए हैं, जो लोकतंत्र की भावना के खिलाफ है। उन्होंने कहा की केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार व राज्य की राजग सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिल कर बिहार को विकास की नई राह पर आगे बढ़ाया। अमित शाह ने कहा कि 2005 से पहले बिहार में अपहरण और हत्याएं होती थी। लेकिन जब से एनडीए की सरकार जबसे बनी है, तब से राज्य में कानून का राज कायम है है और सिर्फ और सिर्फ विकास का काम हो रहा है। पहले सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा व बिजली की स्थिति काफी खराब थी। अमित शाह ने कहा की बिहार में जंगल राज फिर से कायम नहीं करना है। घुसपैठियों को चुन चुन कर भारत से बाहर निकाला जाएगा।बिहार से अपराधियों को शासन नहीं होने दिया जाएगा। सीवान में कुख्यात अपराधी शहाबुद्दीन के बेटा को टिकट दिया है। वही शहाबुद्दीन है जो सीवान सहित बिहार का आतंक का पर्याय था।
उन्होंने कहा कि लालू राबड़ी के शासन में बिहार को लुटा गया।अब नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की सरकार में ऐसा नहीं होगा और लालू जी के बेटे को नहीं लूटने दिया जाएगा। उन्होंने शहाबुद्दीन द्वारा किए गए हत्याओं का जिक्र किया जिसमें चंदा बाबू के तीनों पुत्रों की हत्या और छोटेलाल गुप्ता सहित दर्जन भर हत्याओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में आतंकवादियों को बिरयानी खिलाया जाता था ।अब आतंकवादियों को जहन्नुम पहुंचाया जाता है। उन्होंने घुसपैठियों को बल पूर्वक देश और बिहार से बाहर निकालने की बात कहा।सभास्थल पर पहुंचते ही गृह मंत्री ने अपना संबोधन जय श्री राम के नारे के साथ किया।उपस्थित लोगों से जय श्री राम के नारे लगवाए।उन्होंने कहा कि लोग अपने जिले से एक मंत्री बनाने की मांग करते है और सीवान से एक मंत्री मंगल पांडेय को ही विधायक बनाने के लिए भेजा गया है।अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जीविका दीदियों को दिए गए दस हजार रुपए और सीवान में रेलवे पुल , मेडिकल कॉलेज,इंजीनियरिंग कॉलेज,सीवान मशरख फोर लेन रोड,सीवान गोपालगंज सड़क के चौड़ीकरण सहित कई कामों को गिनाया।उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्री राम साढ़े पांच सौ साल तक टेंट में रहने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार में भव्य मंदिर को बनवाया। सिवान विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी मंगल पांडेय ने उपस्थित विशाल जन समूह से आगामी 6 नंबर 25 को कमल छाप पर बटन दबा कर विजई बनाने की अपील किया। अमित शाह ने जन समूह से पूछ कर सिवान विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी मंगल पांडेय सहित बड़हरिया विधान सभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी इन्द्र देव पटेल, दारौंदा,, महाराजगंज, रघुनाथपुर, जिरादेई, दरौली, गोरेयाकोठी, हथुआ, सहित तमाम सिवान और गोपालगंज जिला के एनडीए समर्पित सभी प्रत्याशियों को मंच पर विजई माला पहनाया। इस अवसर पर मंचासिन सिवान भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी,अतिपिछड़ा मंच के भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील चंद्रवंशी,सांसद विजय लक्ष्मी देवी,पूर्व सांसद कविता सिंह,पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव,पूर्व जदयू विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह,बड़हरिया विधानसभा प्रत्याशी इंद्र देव सिंह पटेल,दारौंदा प्रत्याशी कर्ण जीत सिंहउर्फ व्यास सिंह,महाराजगंज प्रत्याशी हेमनरायण साह,हथुआ प्रत्याशी रामसेवक सिंह,भीष्म प्रताप सिंह कुशवाहा,अनुरंजन मिश्र,जदयू नेत्री सह जिला पार्षद चेयर मैंन संगीता यादव,प्रमोद पटेल,सीवान विधान सभा प्रत्याशी मंगल पांडेय,लोजपा आर जिलाध्यक्ष महादेव पासवान,भाजपा नेता सुरेश राम,बड़हरिया मंडलाध्यक्ष संजय साह,अनुराधा गुप्ता , राजेश शर्मा, उमा शंकर साह, अशोक पटेल, मुखिया संजय प्रसाद, नंद जी सिंह, नन्द किशोर पांडेय, एडवोकेट डॉ राजू कुमार पांडेय , छोटे पटेल, सहित बड़ी संख्या में एनडीए नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।












