जगदीशपुर में ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त कर की तेल चोरी
नौतन से फिरोज अंसारी की रिपोर्ट
स्थानीय प्रखंड के जगदीशपुर गांव में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने एक ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर उसका तेल चुरा लिया। शुक्रवार की सुबह जब गांव के लोग शौच के लिए निकले, तो उन्होंने ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त और बिखरे हालत में जमीन पर देखा। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नौतन थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि चोरों ने ट्रांसफार्मर को तोड़कर उसमें से तेल निकाला और फरार हो गए। ट्रांसफार्मर का तेल काला बाजार में अच्छी कीमत पर बिकता है, जिसके कारण ऐसी चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश और चिंता पैदा कर दी है, क्योंकि ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर उससे तेल की चोरी करना बहुत बड़ी बात है। गौरतलब है कि उक्त ट्रांसफार्मर सिंचाई के लिए बिजली आपूर्ति हेतु लगाया गया था। वहीं इस घटना से आने वाले दिनों में खेती के लिए बिजली आपूर्ति प्रभावित होने की संभावना है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर की मरम्मत और बिजली बहाली की मांग की है। साथ ही, उन्होंने प्रशासन से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की अपील की है। पुलिस ने बताया कि अभी आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलते ही एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी जाएगी।












