बरौली में जीविका दीदियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
गोपालगंज.
आगामी 6 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान लगातार जारी है. इसी क्रम में स्वीप कोषांग के तहत बरौली विधानसभा क्षेत्र के बरौली बाजार में जीविका दीदियों ने गुरुवार को एक भव्य रैली निकाली. रैली के दौरान दीदियों ने पुरुष एवं महिला मतदाताओं को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया. “आन-बान और शान से सरकार बने मतदान से”, “मेरा वोट मेरा अधिकार”, “6 नवंबर को बूथ पर जाएंगे, अपना वोट गिराएंगे” जैसे नारों से पूरा बाजार गुंजायमान हो उठा. रैली में शामिल जीविका दीदियों ने लोगों से अपील की कि वे मतदान के दिन हर हाल में मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने उंगली पर स्याही का निशान दिखाते हुए फोटो खिंचवाया और शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया.












