सीवान विधानसभा से एनडीए समर्पित भाजपा प्रत्याशी मंगल पांडेय ने क्षेत्र में जनसंपर्क कर जीत का मांगा आशीर्वाद
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट
बड़हरिया प्रखण्ड के क्षेत्र के आलापुर, मथुरापुर, सुंदरपुर, सुंदरी, पिपराही, लौवान, लकड़ी दरगाह, सहित दर्जनों गांवों में सीवान 105 विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मंगल पांडेय ने मंगलवार को डोर टू डोर और हर गांव मे जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर अपनी जीत और बिहार में एनडीए सरकार बनाने के लिए आशीर्वाद जनता जनार्दन से मांगा। सुंदरी में वरिष्ठ भाजपा नेता उमा शंकर साह के आवास से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत किया। उसके बाद सुंदरी बाजार में लोगो से मिल कर कमल छाप पर बटन दबा कर विजई बनाने की अपील किया। जनसंपर्क के दौरान मंगल पांडेय ने ग्रामीणों से एनडीए और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में कमल छाप पर बटन दबा कर मतदान करने की अपील किया। मंगल पांडेय ने कहा कि एनडीए सरकार जाति और धर्म से ऊपर उठकर “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” की नीति पर विकास कार्य करती है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार शिक्षा, बिजली, नल-जल योजना और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने बताया कि अब तक एक करोड़ 20 लाख महिलाओं के खातों में 10,000 की राशि सरकार द्वारा भेज कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का काम किया है। उन्होंने कहा कि 20 वर्ष पूर्व बिहार में जंगलराज, अपराध और अपहरण उद्योग के लिए बदनाम हुआ था। लेकिन आज केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार के संयुक्त प्रयास से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास में हर क्षेत्र में चहुमुखी विकास हुआ है। उन्होंने ने मतदाताओं से कहा की बिहार के विकास यात्रा को निरंतर बनाए रखने के लिए एनडीए सरकार के समर्पित सिवान के सभी विधान सभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों को अपना कीमती वोट देने की अपील किया।
जनसंपर्क के दौरान मंगल पांडेय के साथ भाजपा नेता मुकेश कुमार कुशवाहा उर्फ बंटी, उमा शंकर साह, हरे राम यादव, अशोक पटेल, राजेश शर्मा, नंद किशोर पांडेय, मनोज कुमार कुशवाहा जिला पार्षद चेयर मैंन संगीता यादव, सुभाष सिंह कुशवाहा, चंद्र विजय प्रकाश उर्फ हैप्पी यादव, डॉक्टर महेश कुशवाहा, पंकज चौहान, जय प्रकाश गौतम, मुखिया नन्द जी सिंह, सुरेश सिंह, मुना सिंह, दीनानाथ राम, सुदीश सिंह, विश्वकर्मा शर्मा , जितेंद्र पटेल सहित काफी संख्रा में एनडीए पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे।












