पुरखास में जीविका दीदियों ने मतदाताओं को किया जागरूक
गोपालगंज. ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के चुनाव में वोटिंग का प्रतिशत अधिक से अधिक हो, इसको लेकर स्वीप कोषांग की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जीविका दीदियां भी मतदाताओं को लगातार जागरुक कर रही है. मंगलवार को कुचायकोट प्रखंड के पुरखास में जीविका दीदियों स्वीप कोषांग की ओर से निर्धारित कैलेंडर के अनुसार जागरूकता रैली निकाली तथा मतदाताओं का शपथ कराया. खुद भी शपथ लेकर 6 नवंबर को हर हाल में मतदान करने का संकल्प लिया. गांव के पुरुष व महिला मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित किया. मौके पर जीविका से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे.












