“शत-प्रतिशत मतदान — सीतामढ़ी का अभियान”
स्लोगन को चरितार्थ करने की दिशा में एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले में सघन मतदाता जागरूकता अभियान निरंतर जारी।
विधान्गन कोचिंग इंस्टीट्यूट की छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता एवं मतदाता शपथ कार्यक्रम आयोजित —
मतदान के प्रति दिखा उत्साह
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन–2025 के मद्देनज़र जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिलाधिकारी श्री रिची पांडे के निर्देशन में और जिला स्वीप कोषांग, सीतामढ़ी के नेतृत्व में जिले में सघन मतदाता जागरूकता अभियान लगातार संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज शहर स्थित विधान्गन कोचिंग इंस्टीट्यूट में मतदाता जागरूकता पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में छात्राओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश अपनी रंगोलियों के माध्यम से दिया।
विभिन्न विषयों पर आधारित रंगोलियों में —

सुगम,सहज ,सुविधा पूर्ण मतदान
“धर्म, जाति, भाषा से ऊपर उठकर करें मतदान”
निष्पक्ष, पारदर्शी, भयमुक्त मतदान,हमारी पहचान,शत —प्रतिशत मतदान सीतामढ़ी का अभियान के साथ अन्य
प्रेरक संदेश रंगोली में उकेरे गए।
छात्राओं ने बड़े उत्साह और रचनात्मकता के साथ भाग लेकर यह संदेश दिया कि युवा वर्ग लोकतंत्र की सच्ची शक्ति है।
मौके पर उपस्थित स्वीप नोडल पदाधिकारी — सह — जिला जन संपर्क अधिकारी कमल सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का सबसे सशक्त माध्यम है। जब युवा और महिलाएँ लोकतंत्र के इस उत्सव में सक्रिय भागीदारी निभाएंगी, तभी एक मजबूत और समावेशी शासन व्यवस्था संभव होगी। सीतामढ़ी का संकल्प ‘शत-प्रतिशत मतदान’ है, और इसे जन-जन तक पहुँचाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने मतदाता जागरूकता पर लघु भाषण और नारे भी प्रस्तुत किए।
अंत में वरिष्ठ शिक्षक श्री एस. एन. झा द्वारा सभी छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मियों को मतदाता शपथ दिलाई गई, जिसमें सभी ने निर्भय, निष्पक्ष और सजग होकर मतदान करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर वरीय शिक्षक श्री एस एन झा,स्वीप टीम के सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्राएं एवं मीडियाकर्मी उपस्थित थे।












