धनतेरस और दीपावली की खरीदारी को लेकर बाजारों में उमड़ी भीड़
नौतन से फिरोज अंसारी की रिपोर्ट

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में धनतेरस और दीपावली के त्योहारी मौसम ने बाजारों को रौनक से भर दिया है। शनिवार, 18 अक्टूबर 2025 को नौतन बाजार के साथ-साथ सभी चौक-चौराहों और बाजारों में सुबह से देर शाम तक खरीदारी के लिए भारी भीड़ देखी गई। विशेष रूप से कपड़े, आभूषण, बर्तन, पटाखे और मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों का जमावड़ा रहा। त्योहारों के इस उत्साह ने न केवल स्थानीय व्यापारियों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी है, बल्कि पूरे क्षेत्र में उत्सवी माहौल को और जीवंत कर दिया है।
धनतेरस के दिन परंपरागत रूप से लोग बर्तन, सोना-चांदी और अन्य शुभ वस्तुएं खरीदना पसंद करते हैं। नौतन के मुख्य बाजार में स्टील, पीतल और तांबे के बर्तनों की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रहीं। आभूषण की दुकानों पर भी खासा उत्साह देखा गया, जहां महिलाएं और युवतियां सोने-चांदी के गहनों और डिजाइनर ज्वैलरी की खरीदारी में व्यस्त रहीं। महिलाओं ने बताया कि धनतेरस पर नया सामान खरीदना हमारे लिए समृद्धि का प्रतीक है। इसलिए हम अपने परिवार के लिए बर्तन और कुछ आभूषण खरीद रहे हैं। वहीं पटाखों की दुकानों पर बच्चों और युवाओं की भारी भीड़ देखी गई। रंग-बिरंगे फुलझड़ियां, अनार, चकरी, रॉकेट और अन्य पटाखों की मांग ने बाजार में चहल-पहल बढ़ा दी है। मिठाई की दुकानों पर भी ग्राहकों का तांता लग रहा है, जहां लड्डू, बर्फी, रसगुल्ला और अन्य पारंपरिक मिठाइयों की खरीदारी जोरों पर है। दुकानदारों ने बताया कि इस बार त्योहारी सीजन में बिक्री पिछले साल से कहीं बेहतर है। ग्राहक पूरे उत्साह के साथ खरीदारी कर रहे हैं।
दूसरी ओर बाजारों में भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिसकर्मी प्रमुख चौक-चौराहों पर तैनात हैं, जिससे खरीदारी का माहौल सुरक्षित और सुगम लग रहा है। नौतन के बाजारों में यह त्योहारी उत्साह दीपावली व भैया दूज तक और बढ़ने की उम्मीद है। व्यापारियों और ग्राहकों के बीच यह उमंग नौतन को त्योहारों की चमक से जगमगा रहा है।












