गोपालगंज बोल… हर वोट अनमोल! 6 नवंबर को जरुर करें मतदान
- मतदाता जागरूकता को लेकर निकली रैली, चुनाव प्रेक्षक, डीएम- एसपी तथा जिला स्तरीय अधिकारी हुए शामिल
- एनसीसी, स्काउट- गाइड तथा छात्र- छात्राओं ने भी लिया हिस्सा
- रैली की समापन पर कलेक्ट्रेट में हुआ शपथ, चला हस्ताक्षर अभियान
फोटो-
गोपालगंज.
“आन- बान अरु शान से- सरकार बनी मतदान से….”, “गोपालगंज बोल- हर वोट अनमोल…”, “6 नवंबर को बूथ पर जाएं- लोकतंत्र का पर्व मनाएं…”
शनिवार की अहले सुबह मतदाता जागरूकता के हिंदी और भोजपुरी नारों से शहर के चौक- चौराहे गूंज रहे थे. सड़कों पर एनसीसी कैडेट, स्काउट एंड गाइड तथा स्कूली छात्र-छात्राओं की लंबी-लंबी कतारें चल रही थी. मौका था जिला प्रशासन की ओर से निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली का.
जागरूकता रैली की शुरुआत शहर के मिंज स्टेडियम से हुई, जहां सभी सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक, डीएम श्री पवन कुमार सिन्हा तथा एसपी श्री अवधेश दीक्षित समेत अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. इसके बाद अधिकारियों तथा छात्र- छात्राओं का जत्था पोस्ट ऑफिस चौक, पुलिस लाइन, बंजारी मोड़, एनएच होते हुए जादोपुर मोड़ फिर जिला परिषद तथा मौनिया चौक होते हुए समाहरणालय परिसर में पहुंची. जहां रैली के समापन पर मतदाता शपथ हुआ इसमें सभी अधिकारी तथा अन्य प्रतिभागियों ने शपथ लिया इसके बाद हस्ताक्षर अभियान चला जिसमें सभी प्रेक्षक, डीएम- एसपी तथा अन्य अधिकारियों ने अपना हस्ताक्षर किया.
मौके पर डीडीसी कुमार निशांत विवेक, एडीएम राजेश्वरी पांडेय, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीआरडीए निदेशक राकेश कुमार चौबे, डीइओ योगेश कुमार, मद्य निषेध अधीक्षक अमृतेश कुमार, सर्व शिक्षा अभियान मुकेश कुमार, स्वीप के सहायक नोडल सुभाष पांडेय तथा अंकित कुमार समेत अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.
एनसीसी तथा स्काउट गाइड की रही अहम भूमिका
स्वीप कोषांग की ओर से आयोजित मतदाता जागरूकता रैली में नेशनल कैडेट कोर तथा भारत स्काउट एंड गाइड से जुड़े छात्र-छात्राओं की भूमिका अहम रही. रैली में डीएवी स्कूल तथा वीएम इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट शामिल हुए. वही स्काउट एंड गाइड के जिला संगठन आयुक्त रवि कुमार के नेतृत्व में डीएवी हाइस्कूल, वीएम इंटर कॉलेज तथा थावे प्रखंड के प्लस टू स्कूल सेमरा के स्काउट तथा गाइड शामिल हुए थे.
राम रतन शाही स्कूल छात्राओं ने बैंड की आवाज से बढाई ऊर्जा
मतदाता जागरुकता रैली में सदर प्रखंड के जादोपुर बिशुनपुर में स्थित रामरतन शाही प्लस टू स्कूल की छात्राएं स्काउट बैंड के साथ शामिल हुई थी. रैली में सबसे आगे चल रही इस बैंड टीम की आवाज रैली में शामिल सभी छात्र-छात्राओं को ऊर्जान्वित कर रही थी. जिला प्रशासन की ओर से इस बैंड टीम को भी सराहना मिली.












