बड़हरिया में मिठाई की आड़ में शराब बेचते दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
बड़हरिया से परमानंद पाण्डेय की रिपोर्ट

बड़हरिया थाना मुख्यालय के बड़हरिया बाजार में होटल के अंदर मिठाई की आड़ में शराब बिक्री कर रहे दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने मिठाई होटल के अंदर से शराब व एक देशी कट्टा को बरामद किया। गिरफ्तार दुकानदार थाना क्षेत्र के भलुआ गांव निवासी मोतीलाल प्रसाद बताया जाता है। इस संबंध में थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बड़हरिया बाजार स्थित कुशवाहा होटल में मिठाई की आड़ में शराब की बिक्री हो रही है और उसके पास हथियार भी है। थानाध्यक्ष ने बताया की गुप्त सूचना की सत्यापन को लेकर पुलिस ने उक्त होटल में छापेमारी किया । थानाध्यक्ष ने बताया की छापेमारी में पुलिस ने होटल से 7.335 लीटर अंग्रेजी शराब और एक देसी कट्टा के साथ होटल दुकानदार को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया।












