50 लीटर चुलाई देशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
भोरे/गोपालगंज
बिहार में शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में भोरे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को 50 लीटर चुलाई देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया हैं।
जानकारी के अनुसार, भोरे थाना के पुलिस नीरज कुमार मिश्र पुलिस बल के जवान संतोष कुमार यादव और भरत कुमार सक्सेना के साथ विशेष गश्ती एवं छापेमारी अभियान पर निकले थे। इसी दौरान भोरे चारमुहानी से महरादेउर बाजार की ओर जाते वक्त राजधारी पांडेय के मकान के पास एक युवक मोटरसाइकिल पर सामान लेकर आते दिखा। पुलिस बल को देखते ही वह भागने लगा, लेकिन पुलिस ने सरकारी वाहन से पीछा कर उसे दबोच लिया।
गिरफ्तार युवक की पहचान सुजीत कुमार पांडेय (उम्र 24 वर्ष, पिता स्व. रामनाथ पांडेय, ग्राम इमिलिया के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार, भागने के क्रम में युवक अनियंत्रित होकर गिर पड़ा जिससे वह घायल हो गया। उसे तत्काल रेफरल अस्पताल भोरे में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वही
पुलिस द्वारा मौके पर की गई तलाशी में एक काले रंग की हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (UP32CW7225) से रबर से बंधा नीले रंग का गैलन बरामद हुआ। गैलन खोलने पर शराब लगभग 50 लीटर चुलाई देशी शराब पाई गई। वही गिरफ्तार शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।












