सीतामढ़ी में उमड़ा अपार जनसमर्थन, NDA प्रत्याशियों ने भव्य जनसभा के बीच किया नामांकन दाखिल
सीतामढ़ी, 17 अक्टूबर 2025।
आज सीतामढ़ी अनुमंडल कार्यालय परिसर जनसमर्थन के सागर में तब्दील हो गया, जब भाजपा समर्थित एनडीए प्रत्याशियों ने हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया।
इस अवसर पर परिहार विधानसभा से श्रीमती गायत्री देवी परिहार,
सीतामढ़ी विधानसभा से श्री सुनील कुमार पिंटू,
बथनाहा विधानसभा से श्री अनिल कुमार,
एवं रीगा विधानसभा से श्री बैजनाथ प्रसाद ने एनडीए प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।
नामांकन सह आशीर्वाद जनसभा में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी, और राज्यसभा सांसद बहन धर्मशिला गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सभा को संबोधित करते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बिहार सहित पूरे देश में जनकल्याणकारी योजनाओं ने आमजन के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाया है। उज्ज्वला योजना से माताओं को धुआँमुक्त रसोई मिली, हर घर जल योजना से घर-घर नल का जल पहुँचा, जनधन योजना ने गरीबों को बैंकिंग से जोड़ा और पीएम आवास योजना ने लाखों परिवारों को छत दी है। आज बिहार विकास की नई ऊँचाइयों की ओर बढ़ रहा है।”
केंद्रीय मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि “सीतामढ़ी की यह जनसभा यह साबित कर रही है कि जनता अब विकास चाहती है, वादे नहीं। NDA सरकार ने जो कहा, वो किया — और आगे भी जनता के विश्वास पर खरा उतरेगी।”
राज्यसभा सांसद बहन धर्मशिला गुप्ता ने कहा कि “सीतामढ़ी की जनता ने हमेशा राष्ट्रवादी विचार को समर्थन दिया है। यह अपार जनसमर्थन आने वाली NDA सरकार की नींव को और मजबूत करेगा।”
जनसभा में एनडीए घटक दलों के सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं हजारों की संख्या में उपस्थित जनता ने “फिर एक बार — NDA सरकार” के नारों से वातावरण को गूंजायमान कर दिया।












