आंगनबाड़ी केंद्र पर बनी रंगोली, मतदाताओं ने लिया शपथ
गोपालगंज.

विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर समेकित बाल विकास परियोजना की ओर से भी कई तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. जिला स्वीप कोषांग के फल पर आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका और सहायिकाओं के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं, जिसमें पोषक क्षेत्र की महिला व पुरुषों को वोट के प्रति जागरूक किया जा रहा है. गुरुवार को हथुआ विधानसभा क्षेत्र के फुलवरिया प्रखंड के काजीपुर टू में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 42 पर सेविका, सहायिका तथा गांव की महिलाओं ने मिलकर भव्य रंगोली बनाई. इसके बाद से मतदान को लेकर शपथ भी लिया. महिलाओं के समूह ने गांव के अन्य लोगों को ही मतदान के प्रति जागरुक करते हुए 6 नवंबर को सबसे पहले वोट करने की अपील की.












