कुचायकोट में जीविका दीदियों ने निकाली रैली, नारा लगाकर वोटरों को क जागरूक
गोपालगंज.गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
जिला स्वीप कोषांग की ओर से जिलेभर में मतदाता जागरूकता अभियान चला जा रहा है. इसमें विभिन्न सरकारी विभाग अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं. जीविका दीदियां भी मतदाताओं को जागरूक करने में अहम भूमिका निभा रही है. सोमवार को कुचायकोट प्रखंड के सासामुसा में जीविका समूह की ओर से रैली निकाली गई. जीविका दीदियों ने नारे लगाकर ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक किया तथा 6 नवंबर को निश्चित रूप से मतदान करने की अपील की. “गोपालगंज जगमग हो जाई- 6 नवंबर के वोट गिराई”,
“कनिया बहुरिया बूथ पर जाइ- जाके अपन वोट गिराई”, जैसे भोजपुरी स्लोगनों वोटरों को जागरूक किया गया. वही प्रखंड क्षेत्र के अन्य गांव में जीविका दीदियों ने कहीं रंगोली बनाई, तो कहीं मतदाता शपथ कराया. कहीं घर-घर जाकर मतदान करने की अपील की. कार्यक्रम में जीविका के प्रखंड स्तर तथा ग्रामीण संगठन स्तर के अधिकारी मौजूद रहे.













