गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
पापा…. 6 नवंबर को वोट करने बूथ पर जरूर जाइएगा
- छात्रों ने अभिभावक के पास पत्र लिखकर की वोट डालने की अपील
गोपालगंज.
6 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत अधिक से अधिक हो, इसको लेकर हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है वोटरों से मतदान करने की अपील की जा रही है. स्कूली छात्र-छात्राएं भी अपने अभिभावक के पास पत्र लिख रहे हैं, जिसमें 6 नवंबर को हर हाल में वोट डालने की अपील कर रहे हैं. शुक्रवार को कटेया प्रखंड के अमेया पश्चिम में स्थित सरकारी स्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने अभिभावक के नाम एक पत्र लिखा. इस पत्र में उन्होंने अपने मां और पिता से अपील करते हुए लिखा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आप मतदान जरूर करे. अपने लिए तथा अपने आने वाली पीढ़ी के लिए 6 नवंबर को बूथ पर जाएं और वोट डालें. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम प्रखंड क्षेत्र के सभी स्कूलों में आयोजित किए गए हैं. वहीं चेतना सत्र में भी छात्रों को मतदान के महत्व के बारे में बताया गया है. प्रभात फेरी निकालकर गांव के लोगों को भी वोट के प्रति जागरूक किया गया है. आगे भी ऐसे कार्यक्रम किए जाते रहेंगे.













