साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान – छपरा जंक्शन परिसर में सारण साइबर थाना की पहल
सारण पुलिस द्वारा आम जनमानस को साइबर अपराध से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से आज छपरा जंक्शन परिसर में साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का आयोजन सारण साइबर थाना द्वारा किया गया, जिसमें साइबर थाना के पदाधिकारी एवं कर्मी, साथ ही जीआरपी (Government Railway Police) और आरपीएफ (Railway Protection Force) के अधिकारी-कर्मियों ने संयुक्त रूप से भाग लिया।
अभियान के दौरान रेलवे स्टेशन परिसर में उपस्थित यात्रियों और आम नागरिकों को साइबर अपराध के विभिन्न स्वरूपों-जैसे कि ऑनलाइन ठगी, डिजिटल अरेस्ट, फेक लिंक, और बैंकिंग फ्रॉड से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। लोगों को बताया गया कि अज्ञात लिंक या कॉल पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें, संदिग्ध संदेशों या ईमेल से सतर्क रहें, और किसी भी प्रकार के साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत सारण साइबर थाना या 1930 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।
अभियान के दौरान उपस्थित नागरिकों ने प्रण लिया कि वे प्राप्त जानकारी को अपने आस-पास के लोगों तक पहुंचाएंगे और समाज में साइबर जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
गौरतलब हो कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं ताकि जिले के प्रत्येक नागरिक को साइबर अपराध से सुरक्षा के प्रति सजग बनाया जा सके। “सुरक्षित समाज की नींव, जागरूक नागरिक ही रख सकते हैं।”
सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर…












