बिहार संपादक डॉ राहुल कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट
🔹बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला स्वीप कोषांग, सीतामढ़ी के द्वारा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज शिक्षा विभाग, सीतामढ़ी के तत्वावधान में कमला बालिका उच्च विद्यालय के छात्राओं,शिक्षक,शिक्षिकाओं एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल छात्राओं, शिक्षक शिक्षिकाओं एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारी के द्वारा “शत प्रतिशत मतदान सीतामढ़ी का अभियान” स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया और आगामी निर्वाचन में मतदान करने को प्रेरित किया गया। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ शिक्षा विभाग आयुष कुमार, डीपीओ शिक्षा विभाग सौरव प्रियदर्शी, प्रधानाध्यापक कमला बालिका उच्च विद्यालय, शिक्षक रामनारायण पासवान सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मी उपस्थित थे।













