बैकुंठपुर में स्काउट गाइड ने चलाया वोटर जागरूकता अभियान
गोपालगंज. ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
6 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इसको लेकर स्वीप कोषांग की ओर से हर स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में अब स्काउट- गाइड के छात्र-छात्राएं भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं. गुरुवार को बैकुंठपुर प्रखंड के सरकारी स्कूलों में स्काउट- गाइड के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता अभियान चलाया. स्कूल के छात्रों को भी मतदान के महत्व को बताया. साथ ही शिक्षक और अभिभावकों से भी 6 नवंबर को मतदान करने की अपील की. कार्यक्रम के दौरान “गोपालगंज बोल- हर वोट अनमोल”, “6 नवंबर को बूथ पर जाएं- लोकतंत्र का पर्व मनाएं”, “रिश्ते नाते खूब निभाओ- पर पहले मतदान कर आओ”, लोकतंत्र में हिस्सेदारी- हम सब की है जिम्मेदारी”, “पहले मतदान- फिर जलपान” जैसे स्लोगन से लोगों को प्रेरित किया भारत स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त रवि कुमार ने बताया कि जिले के जिन स्कूलों में स्काउट गाइड की टीम है वहां वोटर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है.













