मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए छात्रों ने अभिभावक को लिखा संदेश
गोपालगंज. ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
विधानसभा चुनाव में जिले में मतदान का प्रतिशत अधिक से अधिक हो, इसको लेकर हर संभव प्रयास किया जा रहा है. स्वीप कोषांग की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. कोषांग द्वारा निर्धारित कैलेंडर के अनुसार गुरुवार को जिले भर के सरकारी स्कूलों में संदेश व पत्र लेखन कार्यक्रम हुआ, जिसमें छात्रों ने अपने अभिभावक के नाम से एक संदेश लिखा. इस सन्देश में अभिभावकों को आगामी 6 नवंबर को मतदान करने की अपील की. स्कूल के शिक्षकों ने छात्रों द्वारा लिखित पत्र को अपने अभिभावकों को देने की अपील की. वहीं कुछ गिने- चुने संदेश पत्र को स्कूल के नोटिस बोर्ड पर चिपकाया गया. इससे पूर्व स्कूलों के चेतना सत्र में शिक्षकों ने छात्रों को मतदान के महत्व के बारे में बताया और अपने अभिभावकों को भी मतदान के प्रति प्रेरित करने को कहा. मांझा प्रखंड के मध्य विद्यालय पिपरा में यह कार्यक्रम बृहद रूप में आयोजित किया गया, जिसमें स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं ने पत्र लिखा. इसी तरह प्राथमिक विद्यालय भैसही तथा प्लस टू स्कूल देवापुर पुरदिल में भी कार्यक्रम किया गया. डीइओ योगेश कुमार ने बताया की पत्र लेखन का कार्यक्रम जिले भर के स्कूलों में हुआ है. स्कूलों को आगे भी मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम करने के निर्देश दिए गए हैं.












